तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बाईक चलाने वाले युवक पर मोरवा पुलिस ने की कार्यवाही

सिंगरौली मोरवा। हमोरवा में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर क्षेत्र में फर्राटे भरते युवकों पर लगाम कसने की कवायद तेज करते हुए एक युवक पर भारी भरकम चालानी कार्रवाई की है। मोरवा पुलिस ने तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी दीपक सोनी* के बाइक के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही करते हुए 1250 का समन शुल्क वसूला है वहीं थाने में ही उसकी मोटरसाइकिल से साइलेंसर निकाला गया। मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक यू पी सिंह के द्वारा मोटरसाइकिल को नियमित चेकिंग के दौरान इस बाइक को तेज आवाज के चलते पकड़ा गया। स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल्स के आसपास हिदायत के बाद भी ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर ऐसे शौकीनों को नसीहत दी है। मोरवा पुलिस की यह कवायद आगे भी जारी रहेगी।
क्या कहते हैं नियम
एम वी एक्ट के नियम अनुसार साइलेंसर की आवाज 70 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। जो मोटरसाइकिल बरामद की गई, उसकी आवाज 100 डेसिबल से भी ज्यादा थी।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा