मुख्य समाचार
राजस्थान के चूरू जिले में चार दिन पहले हुई शादी के बाद सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे, वाहन ने मारी टक्कर।
सालासर-सुजानगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच लोढ़सर पुलिया के पास सोमवार शाम को हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार जने घायल हो गए। जानकारी अनुसार चार दिन पहले हुई शादी के बाद सालासर दर्शन कर लौट रहे स्थानीय दुनिया बास निवासी अर्चना पत्नी गुरूचरण, यशवन्त पुत्र गरूचरण, भाविका पत्नी यशवन्त व शिवराज पुत्र भंवरलाल को घायलावस्था में सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। लोढ़सर पुलिस के पास सुजानगढ़ से तिरपाल भरकर जा रही गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों को लाडनूं नगरपालिका चैयरमेन रावत खां की देखरेख में रमजान व लियाकत ने अस्पताल पहुंचाया। रमजान ने बताया कि वे बारात से आ रहे थे , घायल बारातियों को देखकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हारे का सहारा संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, सुनील, राकेश ने घायलो को मदद की। घायलो का इलाज डा. अनिल कुमावत, डा. रामरतन बिशू, डा. विवेक सोनी ने किया। चारो घायलो को अन्यत्र इलाज के लिए रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एचसी जगदीश गढ़वाल घटना स्थल पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाडिय़ो को साइड में कराया व अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने पुलिस को लिखित रिपोर्ट नहीं मिली। एक अन्य हादसे में रतनगढ़ तहसील के गांव गोपालपुरिया व चम्पावासी के बीच बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार 43 साल के व्यक्ति को मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई बंडवा निवासी डूंगरराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई श्रवण कुमार रविवार दोपहर गोपालपुरिया शादी में शामिल होकर वापिस बंडवा बाइक से लौट रहा था। गोपालपुरिया व चाम्पावासी के बीच ताल में सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में श्रवण कुमार गम्भीर घायल हो गया जिसको रतनगढ के जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने मृतक के छोटे भाई डूंगरराम जाट की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खि़लाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
