मुख्य समाचार
सुजलाम जल महोत्सव के अन्तर्ग रैपी नदी पर किया नारियल का विसर्जन।
शिवपुरी । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 26 दिसंबर को सुजलाम जल महोत्सव अंतर्गत जलागम (कलश यात्रा) के दौरान प्रदेशभर में जन अभियान परिषद द्वारा चयनित 313 लघु/छोटी नदियों का समागम किया जाएगा इस हेतु प्रतीकात्मक रूप से आज दिनांक 5 दिसंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित रैपी नदी ग्राम छार मेंं नदी पर नरियल का विसर्जन तथा नदी के समीप स्थित शिव मंदिर पर नरियल अर्पित किया गया इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन विशेष रूप से उपस्थित रहे । सर्वप्रथम विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे नदी पुनर्जीवन एवं गहरीकरण अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। तत्पश्चात सभी लोग नदी पर एकत्रित होकर नदी का पूजन कर श्रीफल एवं पुष्प नदी में प्रवाहित किए एवं नदी के समीप स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर पूजा अर्चना कर नारियल अर्पित किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर संस्थाए , परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं एवं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों तथा ग्राम वासियों को नशा मुक्ति हेतु संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम में वीरेंद्र रावत,राज्यवर्धन सिंह गौर, चंदन सिंह धाकड़ , धीरेंद्र ठाकुर, उत्तम सिंह धाकड़ नीरज सागर केशव शर्मा सच्चिदानंद गोस्वामी रेखा समाधिया पदमा शिवहरे , जितेंद्र शर्मा, नंदकिशोर धाकड़ राकेश रावत एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
