ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
हरियाणा

पानी की खपत को कम करने के उपाय तलाश रही; हर केमिकल के प्रयोग पर शोध

पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर के उद्योगों में हर रोज आठ करोड़ लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पानीपत डार्क जोन में जा रहा है। पानी की खपत को कम कैसे किया जाए। इस पर विभिन्न NGO और कंपनियां सर्वे भी कर रही है। इसी के लिए उद्यमी ZLD प्रोजेक्ट की भी मांग कर रहे हैं।पानी की खपत कैसे कम हो, इसके लिए स्विटजरलैंड की NGO उद्योगों में सर्वे रही है। किन केमिकल के प्रयोग से पानी की खपत ज्यादा हो रही है। किन केमिकल के प्रयोग से पानी की खपत कम होगी। इसी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।उद्यमियों की इसकी जानकारी देने के लिए सेक्टर 25 स्थित एक होटल में वर्कशॉप का आयोजन ‌भी किया गया। इसमें उद्यमियों को जर्मन फेडरल एनवायरनमेंट एजेंसी (ऊबा) और डॉयचे गेसेलशाफ्ट फीर इंटरनेशनेल जुसम्मेनारबीट (जीआईजेड) के सदस्यों ने डाइंग इंडस्ट्रियों से डाई प्रोसेस, पानी की खपत को लेकर रिपोर्ट मांगी।ड्रांइिंग में प्रयोग पानी को दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिए प्लांट में इकट्‌ठा किया जाता है।जितना केमिकल का उपयोग, उतनी बढ़ेगी पानी की खपतहरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कमलजीत सैनी ने बताया कि वर्कशॉप में केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से रिषभ, अमित तिवारी और दिल्ली की रेमके कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी भाग लिया। जितना केमिकल का इस्तेमाल किया जाएगा, उतनी ही पानी की खपत बढ़ेगी।इसलिए केमिकल के इस्तेमाल को कम करना जरूरी है। स्विटजरलैंड की एनजीओ इस प्रोसेस को लेकर सर्वे कर रही है। टीम इंडस्ट्रियों में जाकर एक रिपोर्ट भी तैयार कर रही है। पानीपत के बाद यह टीम गुजरात के टेक्सटाइल हब का भी निरीक्षण करेगी।उसके बाद टीम जर्मनी में पहुंचकर इस पर रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसकी बुकलेट्स जारी की जाएगी। इस बुकलेट्स में टीम ने जो सर्वे और पानी की खपत को कम कम करने के लिए किया है उस पर अपने सुझाव देंगे।उद्यमी भी चाहतें हैं पानी की हो कम खपत: राणाडायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा ने कहा कि उद्यमी भी पानी की खपत को कम करना चाहते हैं। उद्यमियों को केमिकल की जानकारी होना आवश्यक है। इ‌सलिए वो विभिन्न एनजीओ को सर्वे के लिए आम‌ंत्रित भी कर रहे हैं। इसके लिए विभिन्न प्रकार के सेमिनारों का आयोजन भी जरूरी है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वो कम से कम केमिकल का प्रयोग करें। बैठक में प्रीतम सचदेवा, वीरभान सिंगला, पंकज अग्रवाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button