एनसीसी कैडेट्स का एक दल साइकिल से भोपाल के लिए रवाना, कटंगी के सीएम राइज स्कूल में हुआ स्वागत

बालाघाट: बालाघाट आजादी का अमृत महोत्सव और एनसीसी के 75 में स्थापना दिवस के मौके पर एनसीसी निदेशालय भोपाल ने साइक्लोथान का आयोजन किया है। बालाघाट जिले से एनसीसी कैडेट्स का एक दल साइकिल यात्रा निकालकर भोपाल के लिए रवाना हो चुका है। यह दल शनिवार की शाम कटंगी के सीएम राइज स्कूल पहुंचा। यहां एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट के साथ उनका स्वागत सत्कार किया।छठवीं मध्यप्रदेश एनसीसी कैडेट्स के 15 कैडेट का दल कमान अधिकारी कर्नल रविचंद्रन के मार्गदर्शन में भोपाल के लिए रवाना हुआ है। यहां कटंगी पहुंचने पर सीएम राइज के प्राचार्य यतींद्र अग्रवाल और एनसीसी अधिकारी वाय.के. गढपांडे और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कैडेट का स्वागत किया। एडीजी मेजर जनरल ए.के. महाजन और ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवदीप दाहिया इस ग्रुप के साथ चल रहे हैं। जिन्होंने बताया कि 25 तारीख को भोपाल पहुंचेंगे और वहां आयोजित एनसीसी डे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।