ग्वालियरमध्यप्रदेश
ग्वालियर बेबस पिता पुलिस बेटी के हत्यारों को पकड़ने में नाकाम
ग्वालियर से सटे जिरैना गांव में 22-10-22 को ससुराल पक्ष के लोगों ने नवविवाहिता भावना शर्मा को फांसी लगाकर कर मौत के घाट उतार दिया आय दिन दहेज़ के लिए करते थे परेशान जबकि भावना शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा (लहारिया) शेरपुर भिंड ने अपनी एक लोती बेटी की शादी धूमधाम की नगदी व हर गृहस्थी का सामान बाइक इत्यादि दी फिर भी ससुराल पक्ष का मन नहीं भरा और आय दिन परेशान करने लगे जब भावना शर्मा को पिता के यहां से रूपये लाने को कहते भावना के मना किया तो सभी काल बन गये भावना शर्मा को बहुत पीटा और फांसी से लटका दिया जिससे भावना शर्मा की मौत हो गई पुलिस कर रही थी FIR मे देरी 22-10-22 का केस 3-4 दिन पहले हुई है FIR 7 लोगों ने मिलकर भावना शर्मा को मारा जिसमें आज दिन तक एक व्यक्ति भी नहीं पकड़ा गया इसमें पुलिस की नाकामी और मिली भगती जान पड़ती है राजीनामा के लिए बना रहे हैं दबाव एक और मामा शिवराज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते हैं लेकिन हकीकत यह है मामा के प्रदेश मे मर रही है बेटीयां पुलिस प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही बेटी के हत्यारे घूम रहे हैं आज़ाद
