ग्वालियरमध्यप्रदेश
ग्वालियर में लेडी डांन का तहलका शेरनी अभी जिंदा है कह कर पिस्टल के साथ विडियो अपलोड
ग्वालियर में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पिस्टल के साथ VIDEO-फोटो अपलोड करने वाली लेडी डॉन को पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उससे दो कट्टे, एक पिस्टल मिली है। सोशल मीडिया पर खुद को लेडी डॉन कहकर लिखा था "शेरनी अभी जिंदा है'। लेडी डॉन सिमरप्रीत कौर को पुलिस की लेडी सिंघम क्राइम ब्रांच की तेज तर्रार पुलिसकर्मी अर्चना कंषाना ने पकड़ा है। लेडी डॉन की उम्र सिर्फ 21 साल है और वह 12वीं तक पढ़ी है। 15 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर पिस्टल प्रेम के चलते उसकी लुटेरे अंकित से दोस्ती हुई। उसके बाद वह उसके साथ कुछ सालों से लिव-इन-रिलेशन में रह रही है। अंकित के जेल जाते ही उसने हनी यादव का हाथ थाम लिया। सिमरप्रीत को हुक्का का नशा करने का शौक है। वह पिस्टल चलाने में माहिर है। दो बार वह पुलिस के सामने आकर चकमा दे चुकी थी। पर लेडी सिंघम अर्चना कंषाना ने उस पर निगरानी रखी और यह बड़ा खुलासा हो सका।
