क्विकर डॉट कॉम से जरूरतमंदों का नंबर निकालते, काम में गलती बताकर पैसे ऐंठते थे

भोपाल: भोपाल पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली गिरफ्तार किया है। फरियादी ने क्विकर डॉट कॉम पर नौकरी के रजिस्ट्रेशन किया था। फरियादी के पास एक अज्ञात नंबर से अच्छी सैलरी पर डाटा एंट्री की नौकरी के लिए ऑफर आया। इसके बाद काम में गलती बताकर उसे सही करवाने के नाम पर उसे ठगा गया था।भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तम नगर निवासी सुधीर वर्मा उर्फ अमित कुमार, मोहन गार्डेन निवासी नितिश कुमार, जैतपुर निवासी दीपू नाथ को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई 27 जून को इंद्रपुरी निवासी संजीवनी बघेल की शिकायत पर की गई। ठगों ने काम में गलती बताकर फरियादी से सैलरी न आने की धमकी देकर 38,950 रुपए की ठगी थी। तीनों आरोपी लोगों से web infotech solution कंपनी में डाटा एट्री की जॉब देने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।आरोपियों ने 100 लोगों के साथ 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की बात कबूल की है। आरोपी ऑनलाइन साइट से डाटा निकालकर जरूरतमंदों को फर्जी नंबर से कॉल करके ज्यादा सैलरी में डाटा एंट्री की नौकरी का झांसा देते थे। इसके बाद डाटा एंट्री के लिए पीडीएफ फाइल देते थे। काम में गलती बताकर अलग-अलग चार्जेस, रजिस्ट्रेशन चार्ज , प्रोसेसिंग फिस व गलती सुधारने व सैलेरी न आने की धमकी देकर बैंकों में पैसा डलवाकर आपस में बांट लेते थे।तकनीकी मदद से ठगों तक पहुंची पुलिससायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू की। टीम ने तकनीकी एनालिसिस के आधार पर और फरियादी द्वारा दिए गए साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से 4 मोबाइल व 5 एटीएम जब्त किया गया है। साथ ही, सायबर क्राइम से जुड़ी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 9479990636 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं।