मध्यप्रदेश
युवाओं के स्वानुशाशन से ही समृद्ध देश बनेगा -डा.. रन सिंह परमार राष्ट्रीय युवा योजना /सचिव महात्मा गांधी सेवा आश्रम /राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता परिषद
( रिपोर्ट प्रस्तुति-दिनेश सिकरवार) ग्वालियर 6.11.2022 ग्वालियर - राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वधान में जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ग्वालियर में प्रारंभ हुए राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर में 18 राज्यों से आए 250 से अधिक शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय सचिव रन सिंह परमार ने कहा भाई जी ने युवाओं में संस्कार देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय युवा योजना की प्रेरणा दी थी राष्ट्रीय सेवा योजना में स्कूल तथा महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को अवसर मिलता है। राष्ट्रीय युवा योजना में स्कूल तथा कॉलेज की पढ़ाई से वंचित युवक-युवतियों को नेतृत्व विकास का अवसर मिलता है ग्वालियर में राष्ट्रीय स्तर का पहला राष्ट्रीय एकता युवा शिविर है जिसमें से देश की एकता को कार्यक्रम सिखाए जाते हैं ।श्रमदान ,सर्व भाषा , युवाओं के समक्ष राष्ट्रीय चिन्ता के बिषय तथा प्रार्थना के माध्यम से सद्भावना की भावना पैदा कर राष्ट्र के सशक्तिकरण के संस्कार दिए जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव बर्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए शिबिर से राष्ट्रीय एकता का महत्वपूर्ण संदेश लेकर देश के कोने कोने में युवा ले जाएंगे। राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने युवाओं ग्वालियर के युवाओं को प्रेरित कर देश भर के युवाओं को राष्ट्रीय एकता के लिए अवसर वरदान किया है। इस शिविर में देश भर के युवाओं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाकई संस्कार दिए जा रहे हैं । शिविर के निदेशक श्री मधुसूदन दास ने युवाओं में जोश भरने की कई तकनीक से युवाओं को अवगत कराया ।वहीं दूसरी तरफ सर्वधर्म समभाव का संदेश देने वाले भारत की संतान कार्यक्रम के निदेशक नरेंद्र भाई ने सभी भाषाओं को किस प्रकार मंच पर नाचते हुए सम्मान दे सकते हैं उसके गुणों को सिखाया। आगे शिविर में यह सारे शिवरार्थी यहां सीखकर उसका कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय युवा योजना के कार्यालय सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार ने युवाओं को एक राज्य से दूसरे राज्य के युवाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। राष्ट्रीय युवा योजना ग्वालियर के संयोजक श्री युवराज सिंह एवं शीतल जैन ने ग्वालियर के सैकड़ों युवाओं को जोड़कर अद्भुत काम किया और उन सभी को देश के सभी राज्यों से जोड़ने का अवसर प्रदान किया है। केरल से आए सुकुमारन तमिलनाडु से करुणाकरन कर्नाटक से प्रशांत भाई ने भाषाई एकता को मजबूत करने के लिए अपने विचार रखे यह शिविर 10 नवंबर तक चलेगा।
