ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

श्योपुर 8 में से 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा:कूनो

श्योपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर को नामीबिया से लाए जिन 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, उनमें से 2 चीतों को शनिवार शाम को बड़े बाड़े में छोड़ा गया। ये सभी चीते 50 दिन से क्वारंटाइन एरिया में रह रहे थे। 6 चीते अभी भी इसी छोटे बाड़े में हैं। जिन्हें बाद में छोड़ा जाएगा। शनिवार को दो चीतों को गेट नंबर 4 से बड़े बाड़े में छोड़ा गया। चीतों को टास्क फोर्स के सदस्यों ने चर्चा के बाद यह निर्णय करते हुए छोड़ा है कि अब चीतों को ज्यादा दिन छोटे बाड़े में रखना ठीक नहीं है। बाकी चीतों को चरणबद्ध तरीके से जल्द छोड़ने की बात की जा रही है। बता दें कि दो चीतों को बाड़े में छोड़ने से पहले चीता टास्क फोर्स समिति के सदस्य एनटीसीए के आइजी अमित मलिक, पीसीसीएफ वन्यजीव जेएस चौहान, वन बल प्रमुख आरके गुप्ता और चीता प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिक और भारतीय वन्यजीव संस्थान के डीन वायवी झाला ने चीतों को बारी-बारी से छोड़ने पर सहमति जताई। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि दो नर चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है, जहां इनके शिकार के लिए हिरन, चीतल जैसे छोटे जानवर मौजूद हैं। बिफरे वन मंत्री बोले- सुरक्षा जरूरी इधर, बिना बताए चीते छोड़े जाने पर वन मंत्री विजय शाह नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि अफसरों ने जल्दबाजी में और मनमाने ढंग से यह फैसला किया है, इससे चीतों की जान खतरे में पड़ सकती है। वहां मौजूद तेंदुओं से टकराव की आशंका है।वन मंत्री ने कहा कि जिन चीतों के भारत की धरती पर लाने के लिए देश ने 70 साल लंबा इंतजार किया है, उनकी सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। उनके बारे में जल्दबाजी और जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए बगैर कोई काम करना गैर जिम्मेदाराना है। चीता प्रोजेक्ट से जुड़े एक्सपर्ट ने बताया कि सभी 8 चीते अब बड़े बाड़े में छाेड़े जाने की स्थिति में हैं। यदि कोई बाधा नहीं आई तो कुछ और चीताें काे रविवार काे रिलीज किया जा सकता है। चीतों को खूंखार तेंदुए से खतरा उधर कूनो नेशनल पार्क को अपना घर मान चुके चीतों को बड़े बाड़े में एक खूंखार तेंदुए से खतरा बताया जा रहा है। चीतों की जिस बड़े बाड़े में शिफ्टिंग हो रही है, उसमें एक तेंदुआ है। उसे पकड़ने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं। नतीजा- 30 दिन में बड़े बाड़े में शिफ्टिंग का प्लान अटक गया। हालांकि दो चीते छोड़ दिए गए हैं। इससे पहले अपनी टीम के साथ कूनो पहुंचे चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान ने कहा था कि शनिवार को 3 चीते छोड़े जाने हैं। बाकी 5 को भी चरणबद्ध रूप से छोड़ा जाएगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि चीतों को मध्यप्रदेश में हिरण और सांभर का शिकार करना आसान होगा। इनके पहले शिकार से ही इनके आगे की जीवित रहने की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी। 80 दिन बाद करेंगे शिकार बड़े बाड़े में रिलीज किए गए दोनों चीते 80 दिन बाद शिकार करेंगे। भारत लाने से पूर्व इन चीतों को एक माह के लिए नामीबिया में क्वारंटीन रखा गया था। कूनो में भी यह 50 दिन क्वारंटीन रहे। इस तरह अब 80 दिन बाद इन्हें बड़े बाड़े में शिकार का अवसर मिलेगा। इस बाड़े में चीतों के शिकार के लिए चीतल, सांभर और हिरण आदि पशु हैं। जिले के कूनो नेशनल पार्क में अब सितंबर जैसी चहल-पहल नहीं है। तब नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो में बसाने की तैयारी जोरों पर थी, अब इसमें सुस्ती आ गई है। चीतों को 49 दिन बाद भी छोटे बाड़े में ही गुजारा करना पड़ रहा है। उन्हें 30 दिन की निर्धारित क्वारैंटाइन अवधि बीतने पर बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जाना था। यहां वो खुलकर दौड़ सकते थे। शिकार कर सकते थे और तनावमुक्त जीवन जी सकते थे। फिलहाल, इस राह में एक खूंखार तेंदुआ बड़ी बाधा बन गया है। हालांकि 2 चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया है तीन तेंदुए थे बड़े बाड़े में वन विभाग के अफसरों की मानें तो जब चीते भारत लाए गए, तब तक बड़े बाड़े में 3 तेंदुए घुस गए थे। हालांकि बड़े बाड़े की तार फेंसिंग की गई थी, लेकिन ये तेंदुए फेंसिंग को लांघ गए। इनमें से वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद दो तेंदुए पकड़ लिए। उन्हें बाड़े से बाहर कर दिया, लेकिन एक तेंदुआ अब भी रह गया है। हाथी भी ठिठक गए बड़े बाड़े में सर्च और तेंदुए को बाहर निकालने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से नर-मादा हाथी के जोड़े को कूनो लाया गया है। कम से कम ऐसे तीन मौके आए हैं, जब हाथियों के साथ टीम ने तेंदुए की लोकेशन ट्रेस कर ली। जैसे ही, तेंदुआ हाथियों के सामने आया, वो इस तरह गुर्राया कि हाथियों के कदम भी ठिठक गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button