सुरखी के जंगल में झाड़ियों में छिपा रखा था महुआ लहान, पुलिस वाहन की लाइट में किया नष्ट

सागर: रात के अंधेरे में जंगल में कार्रवाई कर पुलिस ने महुआ लहान नष्ट किया।सागर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सुरखी थाना पुलिस ने सोमवार रात जंगल में रेड मारी। जहां झाड़ियों में बड़ी मात्रा में महुआ लहान मिला। अंधेरा होने से पुलिस वाहन की लाइट में महुआ लहान नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार सुरखी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरबारी के जंगलों में अवैध शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में महुआ लहान छिपाकर रखा गया है। खबर मिलते ही सोमवार रात थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवाना हुए। रात के अंधेरे में पुलिस टीम जंगल में पहुंची और पुलिस वाहन की लाइट की मदद से मुखबिर के बतायानुसार महुआ लहान की तलाश शुरू की।तलाशी के दौरान जंगल में झाड़ियों के बीच बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के कुप्पे रखे हुए मिले। जिन्हें पुलिस ने खोलकर देखा तो उसमें महुआ लहान भरा हुआ था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महुआ लहान नष्ट कराया है। कार्रवाई के दौरान मौके से 40 कुप्पों में करीब 500 किग्रा महुआ लहान जब्त किया गया। पुलिस ने मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।जंगल में छिपाकर रखते हैं शराब बनाने की सामग्रीजानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ लोग अवैध शराब बनाने का काम करते हैं। वे पुलिस से बचने के लिए शराब बनाने की सामग्री पास के जंगल में छिपाकर रखते हैं। ताकि पुलिस की रेड पड़े तो उन्हें कुछ न मिले। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ लहान जब्त कर नष्ट कराया है। मामले में आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही है।