मुख्य समाचार
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल में भीषण अग्निकांड 2 की मौत
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में आज यानी मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई. नरेला इंडस्ट्रियल इलाके के चप्पल फैक्ट्री में यह आग लगी है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी फंसे हुए हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, मृतक की उम्र 30 से 35 के बीच में बताई जा रही है.
