मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के खरगौन में टेंकर में आग लगने से 10 की मौत
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंजनगांव के मोड़ पालिया पर टैंकर पलटने के बाद आग लगने से घायलो में इन्दौर के एमवाय में उपचार के दौरान 8 लोगों की और मौत हो गई है। इस हादसे में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि टैंकर में लगी आग की चपेट में 23 ग्रामीण आए और हादसे में गंभीर 17 बर्न पीडित मरीजों को इंदौर रेफर किया गया था। एक युवती की मौके पर मौत हुई थी। 8 ग्रामीणों की इंदौर के एमवाय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पेट्रोल डीजल टैंकर पलटने के बाद भीषण आगजनी की घटना बिस्टान थाना इलाके के अंजनगाव की घटना थी।
