मध्यप्रदेश
घरों की स्वक्षता के साथ अपने मन की बुराइयों को भी करे साफ बीके रेखा बहन
घ पोरसा ,,,,,इस दीपावली पर घर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ अपने मन और दिल को भी रखना तब मनाई जाएगी सच्ची-सच्ची दीपावली,,बी के रेखा स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर ने दीपावली पर किन बुराइयों की करनी है सफाई बताया आध्यात्मिक रहस्य,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईशवरीय विशवविद्यालय गांधीनगर पोरसा सेवा केंद्र से आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान की रैली निकाली गई जोटई रोड में जिसमें स्वच्छता अभियान में संदेश दे रही हमारी महिलाये बढ़-चढ़कर भाग ले रही है ब्रह्माकुमारी के सदस्यों के साथ जा जाकर सभी गांव शहर में स्वच्छ रहने के बताए जा रहे हैं फायदे स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बीके रेखा ने स्वच्छता रैली के अंतर्गत ग्राम वासियों से संपर्क किया सभी माताओं बहनों के साथ जा कर यह संदेश दिया जा रहा है कि जिस प्रकार से हम सभी कर रहे हैं अपने घरों की दीपावली पर कोने कोने की सफाई उसी प्रकार से कर ले हम अपने दिलों की और मन की सफाई अपने कानों से सुनी गई व्यर्थ बातों की सफाई परचिंतन वाली बातों की करनी है सफाई इस दीपावली में स्वाह कर दे अपने दिलों में भरी हुई कड़वाहट को दूर करे यह भी कहा कि धनतेरस पर लक्ष्मी जी तभी खुश होंगी जब आप ज्ञान धन बांटने में करेंगे सहयोग ज्ञान अर्थात समझ वाली बातें अपनी बुद्धि को इतना पावरफुल बनाए राजयोग मेडिटेशन की शक्ति से कि हम नकारात्मक चिंतन से रह सके दूर और सकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर भर सके लक्ष्मी जी होंगी तभी खुश जब रखेंगे अपने मन और दिल को साफ वा स्वक्ष इस कार्यक्रम में कमल,सुमन,गीता शर्मा,कमला,संगीता सत्यवती पूरन,सरोज गुप्ता,मंजू गुप्ता, रामरतन राठौर दीनदयाल गुप्ता राजू गुप्ता जसराम गुप्ता आदि ब्रह्माकुमारी सेंटर के भाई बहिन इस अभियान में शामिल रहकर कर रहे है कार्य लोगो को दे रहे है संदेश
