ग्वालियर
ग्वालियर 80 विकलांगों को निशुल्क 125 दिव्यांग मॉड्यूलर कृत्रिम अंग किए वितरण
ग्वालियर। ऐसे विकलांग जवान बच्चे जिनके हाथ,पैर नहीं थे। 80 साल के बुजुर्ग जो गोदी में आए थे। वह कृत्रिम अंगों के लगने के बाद चल कर गए। यह देखकर दिल को सुकून मिला। यह बात निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायंस रजनी दीपक अग्रवाल ने कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं लायंस क्लब ग्वालियर आस्था के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क दिव्यांग मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर में कहीं। श्रीमती अग्रवाल ने कहा मानव सेवा में आज एक छोटा सा योगदान दे पायी उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद देती हूं। जिसने मुझे इस लायक बनाया। शिविर में 80 विकलांगों को 125 निशुल्क दिव्यांग मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण किये गये। विकलांग मित्र कृत्रिम अंगों का इस्तेमाल कर अपना सामान्य जीवन जी सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर शोभा सतीश सिकरवार, विशिष्ट अतिथि बी.आर.श्रीवास्तव, पूर्व प्रांतपाल लायन नितिन मांगलिक, रीजन चेयरमैन रामकृष्ण सिंघल, शिविर प्रभारी हरि प्रसाद , रमेश श्रीवास्तव, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश ऐरण, जुबेर रहमान तालिब खान उपस्थित रहे।
