मुख्य समाचार
मुरैना कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान कार्यवाही करते हुए तहसीलदार कैलारस ,सीएमओ बानमोर का सीएमओ झुण्डपुरा का वेतन काटा राशि संबंधी शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें-कलेक्टर।
कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान कार्यवाही करते हुए तहसीलदार कैलारस ,सीएमओ बानमोर का सीएमओ झुण्डपुरा का वेतन काटा* *हितग्राही मूलक सहायता राशि संबंधी शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें-कलेक्टर* *कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न* मुरैना 06 जनवरी, 2025/मातृ वंदना योजना की शिकायतों का निराकरण महिला एवं बाल विकास तत्परता से करें। सभी डिमांड एवं फोर्स क्लोज शिकायतें जिनमें अपात्र भुगतान सहायता से संबंधित शिकायतें हैं, अधिकारी उनकी लिस्ट बनाकर तैयार करलें। जो भी हितग्राही मूलक सहायता राशि भुगतान संबंधी शिकायतें हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जाए एवं जिले पर भी भुगतान संबंधी शिकायतों का परीक्षण अधिकारी करें। ये निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने टाइम लिमिट बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी प्राप्त शिकायतों का 80 प्रतिशत संतुष्टि से बंद करवायें एवं 50 दिवस की एवं उससे अधिक की शिकायतों में 25 प्रतिशत तक की गिरावट लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कैलारस तहसीलदार द्वारा दिये गये दायित्व का निर्वहन न करने पर कलेक्टर ने असंचयी प्रभाव से दो दिवस का वेतन काटने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। सीएमओ बानमोर के टीएल बैठक में विलंब से आने एवं अभियान से संबंधित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों की कार्यवाही न करने पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी डबल डिजिट में शिकायते हैं लाइन ऑफीसर स्वयं उन शिकायतों को देखें। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि जितनी भी न्यायालयीन श्रेणी की शिकायतें है उनकी अलग से लिस्ट तैयार करें। इसके पश्चात कलेक्टर ने राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए नामांतरण बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा की। जिसके तहत उन्होंने पाया कि अंबाह, कैलारस एवं जौरा तहसील में लगभग 100 प्रतिशत केस डिस्पोज किये जा चुके हैं। इसके पश्चात् कलेक्टर ने आरओआर एवं ई-केवाइसी की समीक्षा करते हुए मुरैना नगर की खराब प्रगति पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी जल्द लक्ष्य पूर्ण करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान योजना अंतर्गत ई-केवाइसी की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण महापर्व की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ज्यादा से ज्यादा शिविरों का आयोजन किया जाये। इसी के तहत शिविरों के अंतर्गत आवेदन तत्काल पूरे न होने पर सीएमओ झुण्डपुरा के वेतन काटने का निर्देश दिये हैं। जनकल्याण पर्व के तहत मुरैना शहरी में प्रगतिपूर्ण कार्य न होने पर कलेक्टर ने असंतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि कैम्पों का आयोजन करवाकर ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करके उनका निराकरण किया जाये। ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि से खाद की रैक के बारे में जानकारी ली। आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि योजना के तहत 85.13 प्रतिशत तक की प्रगति की जा चुकी है। इसी प्रकार उन्होंने महिला बाल विकास से एनआरसी के संचालन की जानकारी ली तथा सभी एसडीएम को अपने अपने अनुभागों के एनआरसी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी एनआरसी फुल केपेसिटी से चले। इसके बाद कलेक्टर द्वारा अंतर्विभागीय मुद्दे को सुना।
