ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

निर्वाचन आयोग का आग्रह, मतदाता सूची में जुड़वाएं अधिक से अधिक नाम

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शनिवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन में बैठक की। इसमें शनिवार से प्रारंभ हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के बारे में राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया।

राजन ने कहा कि प्रदेश के सभी 64523 मतदान केंद्रों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। सभी दल प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें। उन्होंने सूची में अधिक से अधिक नागरिकों का नाम जुड़वाने में सहयोग करने का भी आग्रह किया।

बता दें कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया चलेगी। इस बीच जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है एवं जो एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं, वे आनलाइन अथवा आफलाइन मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।

एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे युवा भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। बैठक के दौरान भाजपा से भगवानदास सबनानी, एसएस उप्पल, कांग्रेस से जेपी धनोपिया, आप से सुमित चौहान, बसपा से सीएल गौतम सहित कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से रामचरण पीवी उपस्थित थे।

13 एवं 20 जनवरी को विशेष शिविर

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। विशेष शिविर के दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर जाएंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए फार्म छह, सात और आठ का आवेदन प्राप्त करेंगे। दो फरवरी तक दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। आठ फरवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

पांच करोड़ 60 लाख 73 हजार 696 मतदाता

– प्रदेश में पांच करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 सामान्य मतदाता हैं। दो करोड़ 87 लाख 90 हजार 967 पुरुष और दो करोड़ 72 लाख 6 हजार 136 महिला मतदाता हैं। एक हजार 267 थर्ड जेंडर मतदाता है। सेवा मतदाताओं की संख्या 75 हजार 326 है, जिसमें 73 हजार 028 पुरुष एवं दो हजार 298 महिला मतदाता है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 60 लाख 73 हजार 696 है, जिसमें पांच लाख तीन हजार 564 दिव्यांग तथा 103 अप्रवासी भारतीय हैं।

Related Articles

Back to top button