ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मनोरंजन

पहली ही फिल्म में एआर रहमान ने जीत लिया था नेशनल अवाॅर्ड, हाॅलीवुड को भी दिया बेहतरीन म्यूजिक

इंदौर।  इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर एआर रहमान एक ऐसे संगीतकार हैं, जो अपने गानों के दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट बना सकते हैं। एआर रहमान ने अपने शानदार गानों से सभी का दिल जीता है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में अलग ही छाप छोड़ी है। रहमान ने फिल्म रोजा, बाॅम्बे, ताल, जोधा अकबर, रंग दे बसंती, स्वदेश, रॉकस्टार जैसी फिल्मों को संगीत दिया है। उन्होंने अपने करियर में जितने भी गाने फिल्मों को दिए, अधिकतर हिट साबित हुए हैं। आज यानी 6 जनवरी 2023 को रहमान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं।

 

23 की उम्र में कबूल किया इस्लाम

एआर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनका असली नाम दिलीप था। 23 साल की उम्र में उन्होंने इस्लाम कबूल किया और अपना नाम अल्लाह रखा रहमान यानी की एआर रहमान रख लिया। इसका फैसला उन्होंने एक गुरु कादरी इस्लाम से मिलने के बाद किया।

 

उन्होंने अपने संगीत की शुरुआत मणि रत्नम की फिल्म रोजा से की थी। इस फिल्म में मणि रत्नम ने बेहतरीन संगीतकार इलैयाराजा की जगह रहमान को चुना था। इसके लिए उन्हें 25 हजार रुपये की फीस मिली थी। इतना ही नहीं, पहली ही फिल्म से उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीत लिया था।

 

एक साथ बजाए थे चार कीबोर्ड

बता दें कि ए आर रहमान के नाम मार्खम (ओंटारियो, कनाडा) में एक स्ट्रीट भी है। इस स्ट्रीट का नाम अल्लाह रखा रहमान स्ट्रीट नाम दिया गया है, जिसका उद्घाटन साल 2017 में किया गया था। एयरटेल का सिग्नेचर ट्यून भी रहमान ने कंपोज किया था। ए आर रहमान का म्यूजिक लोगों ने खूब पसंद किया है। इतना ही नहीं, वे कीबोर्ड बजाने में भी काफी माहिर हैं।

 

एक बार उन्होंने एक ही वक्त पर 4 कीबोर्ड बजाए थे, जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। अपने संगीत से रहमान अब तक छह राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। पांच अवाॅर्ड उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और एक बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए मिला है।

जीत चुके हैं 6 नेशनल अवॉर्ड

रहमान को पहला अवाॅर्ड 1992 में रोजा फिल्म के लिए, दूसरा 1996 में तमिल फिल्म मीनसारा कनावु, तीसरा 2001 में लगान, चौथा 2002 में तमिल फिल्म Kannathil Muthamittal और पांचवां अवाॅर्ड 2017 में तमिल फिल्म Kaatru Veliyidai के लिए मिला था।

naidunia_image

उसी साल उन्हें फिल्म माॅम के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कैटेगरी में नेशनल अवाॅर्ड मिला था। उन्हें स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए एक ही साल में 2 ऑस्कर मिले थे। 127 आवर्स और लॉर्ड ऑफ वॉर हॉलीवुड फिल्म के लिए भी बेहतरीन म्यूजिक कंपोज किया है।

Related Articles

Back to top button