मध्यप्रदेश
बाणसागर नहर में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा

सीधी। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहर में डूब गया है। मौके पर मौजूद साथियों ने शोर मचाया तो गोताखोर दौड़े और युवक की तलाश में जुट गई। घटना कमर्जी थाना क्षेत्र तुर्रा पहाड़ के नीचे बाणसागर नहर की बताई जाती है। गोताखोर की टीम तलाश में जुटी है। पुलिस मौके पर है।
महिला मित्र के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था
शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी ने बताया कि 1 जनवरी की शाम करीब 4 अनुज कुमार वर्मा पुत्र रवि वर्मा निवासी इंदिरा नगर सीधी एक महिला मित्र के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था। नहर के किनारे जा रहे रवि का अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में डूब गया।
तेज बहाव होने के कारण कोई सुराग नहीं मिला
पानी का बहाव तेज था जिससे खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। बाणसागर नहर का पानी रोका गया है। तलाश की जा रही है।