ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

जल्द ही अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे शाहिद कपूर, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

इंदौर। बॉलीवुड के बेहतरीन और मोस्ट हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने इरा के साथ-साथ इस दौर में भी शाहिद की फिल्में कमाल कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहिद जल्द ही अनाम पौराणिक फिल्म में महान योद्धा अश्वत्थामा के रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत पर आधारित होगी, जो कि गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के जीवन को चित्रित करेगी। अश्वत्थामा के बारे में कहा जाता है कि वे एक अंहकारी, क्रोधी और कुशल योद्धा थे, जिसे भगवान शिव ने अमरता का वरदान दिया था।

शानदार वीएफएक्स के साथ होगा काम

मिली जानकारी के मुताबिक, वासु भगनानी और जैकी भगनानी इस साल की शुरुआत से ही इस फिल्म को बनाने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। फिल्म में बेहतरीन विजुअल्स देखने को मिलेंगे, जिसके लिए विदेशी वीएफएक्स टीम को लाया जाएगा। शाहिद को इस फिल्म के लिए पहले ही साइन कर लिया गया था। अश्वत्थामा के किरदार को निभाने के लिए शाहिद को काफी मेहनत और फिजिकल एक्टिविटीज के साथ फिल्म के लिए तैयार होना पड़ेगा। दरअसल, फिल्म की कहानी पर फिलहाल काम चल रहा है। अगर सब प्लानिंग के हिसाब से हुआ, तो अगले साल अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।

देखने मिलेगा शाहिद का अलग अवतार

इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्म मेकर सचिन रवि करने वाले हैं। वहीं, इससे पहले फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर ने इम्मोर्टल ऑफ अश्वत्थामा फिल्म बनाने की घोषणा की थी, लेकिन बजट के कारण इस फिल्म का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। वे पिछले चार सालों से इस फिल्म पर काम कर रहे थे। वे चाहते थे कि फिल्म में विक्की कौशल अश्वत्थामा की भूमिका निभाए। शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज फर्जी, दर्शकों को बेहद पसंद आई है। इसके बाद उनकी फिल्म ब्लडी डैडी में उनके एक्शन अवतार ने काफी लाइमलाइट बटोरी। वहीं, अब अगले साल उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button