देश
हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सोमवार सुबह एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इस घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हैदराबाद सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में हुआ, जहां एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर है और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।