ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
उत्तरप्रदेश

दहेज में नहीं मिली कार तो गर्भवती पत्नी को दिया तलाक, मारपीट कर घर से निकाला; अब गर्भपात कराने की धमकी दे रहा पति

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दहेज के खातिर एक महिला को तीन तलाक देने और गर्भपात करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि थाने पर सुनवाई नहीं की गई इसके बाद वह उच्च अधिकारियों के पास पहुंची है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले में संबंधित पुलिस अधिकारी को कार्यवाही का निर्देश दे दिए गए हैं

दहेज के लिए गर्भवती महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाले जाने का यह पूरा मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। हरियावा थाना क्षेत्र के उमरसेड़ा गांव निवासी महबूब की पुत्री शहनाज का विवाह 26 अप्रैल 2023 को पिहानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहानी निवासी नसरुल्ला के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कुछ दिन तो वह ससुराल में ठीक तरीके से रही लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल वाले दहेज में कार के साथ सोने की चेन और 2 लाख की नगदी लाने को लेकर विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने लगे।

महिला का आरोप है उसने कई बार दहेज न दे पाने की बात कहते हुए परिजनों को समझाया बुझाया भी लेकिन परिवार के लोग नहीं माने और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उसको उसके मायके छोड़ गए। तब से लगातार वह परेशान है लेकिन ससुराली जन उसे ले जाना तो दूर उसके पति के द्वारा फोन पर तलाक दे दिया। महिला का कहना है कि उसके पति कह रहे हैं कि वह अपना गर्भपात करा ले। पीड़िता का आरोप है कि जब वह स्थानीय थाने पर गई तो वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उसको चलता कर दिया गया। सुनवाई न होने पर पीड़िता पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंची और मदद के गुहार लगाई है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है की महिला आई थी उसने शिकायती पत्र दिया है। पूरे मामले में कार्यवाही के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button