10 मिनट तक ट्रेन में नहीं पहुंचने पर टिकट होगी रद्द, रेलवे के इस नियम को लेकर फैलाया गया भ्रम

भारतीय रेलवे को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा कि अगर कोई पैसेंजर ट्रेन छुटने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पाया जाता है, तो उसकी ट्रेन टिकट रद्द हो सकती है। इस नए नियम से काफी लोगों पर असर पड़ सकता है।
10 मिनट बाद कैंसिल हो जाएगा ट्रेन टिकट?
आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि रेलवे के द्वारा एक नया नियम बनाया गया है। उस नियम के अनुसार, अगर कोई पैसेंजर ट्रेन चलने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पहुंचता है, तो उसका टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा। रेलवे ने अपने ज्यादातर टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT) दे रखा है, जिसमें सभी बात की जानकारी तुरंत ऑनलाइन फीड करनी होती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 10 मिनट तक अपनी बर्थ पर नहीं आता है, तो उसका टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा।
जानिए इस नियम में कितनी सच्चाई है?
आपको बता दें कि रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे की तरफ से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। आमतौर पर किसी पैसेंजर के ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से अगले 1-2 स्टेशन तक चेकिंग स्टाफ उसकी सीट को किसी और को अलॉट नहीं करते हैं। रेलवे ने बताया कि मौजूदा नियमों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।