ये हैं इलियाना डिक्रूज के होने वाले बच्चे के पिता एक्ट्रेस ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस समय अपनी प्रेग्नेंसी का काफी एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद उन्हें भर-भर कर बधाइयां मिल रही थी। लेकिन कई यूजर्स होने वाले बच्चे के पिता को लेकर सवाल कर रहे थे। दरअसल इलियाना ने ये कभी नहीं बताया कि उनके बच्चे का पिता कौन होगा। अब एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे के पिता के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ इलियाना ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।
पति के साथ नजर आईं इलियाना
बता दें कि कुछ समय पहले इलियाना ने अपने सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे की टी शर्ट का फोटो शेयर किया था। जिस पर मम्मा लिखा हुआ था। ये काफी प्यारी तस्वीर थी, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इलियाना किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं, इस बारे में जानने के लिए फैंस काफी बेताब थे। अब एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर इन सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।
- इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘प्रेग्नेंट होना कितनी खूबसूरत ब्लेसिंग है। मैं ये सोच भी नहीं सकती कि इस पल का अनुभव करने के लिए मैं कभी इससे ज्यादा लकी हो सकती थी। एक जिंदगी को अपने अंदर जन्म देने का अनुभव कितना खुशनुमा हो लगता है। ऐसे कई दिन आते हैं, जब मैं अपने बेबी बंप को देखकर
- खुश
हो जाती हूं। मैं तुमसे जल्दी मिलने वाली हूं।’
अपने बच्चे के लिए लिखा खास कैप्शन
इसके आगे इलियाना ने लिखा ‘फिर ऐसे भी कुछ दिन होते हैं, जो काफी टफ होते हैं। किसी भी बात में उम्मीद नजर नहीं आती और फिर कभी-कभी रोना आता है। फिर उसके बाद गिल्ट फील होता है। मुझे ये आवाज सुनाई देती है, जो मुझे शांत करती है। मैं कैसी मां बनूंगी, अगर मैं ही स्ट्रांग नहीं हूं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरे अंदर जो जिंदगी पल रही है, मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है अभी के लिए इतना काफी है।’
इसके बाद इलियाना ने अपने पति के बारे में लिखा ‘जब मैं खुद के साथ सख्त हो जाती हूं, तो ये प्यारा सा आदमी मुझे हिम्मत देता है। इसने मुझे काफी संभाला है, जब भी इसे लगा है कि मैं टूट रही हूं। वह मेरे आंसू पोंछता है, फालतू के जोक्स क्रैक कर मुझे हंसाता है। फिर सिर्फ मुझे गले लगाता है। उसे पता होता है कि मुझे क्या चाहिए। फिर कुछ भी इतना मुश्किल नहीं लगता।’