अमिताभ बच्चन ने शेयर किया चुटिया से पंखा चलाते शख्स का फनी वीडियो, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अमिताभ को जब भी कोई फोटो या फिर वीडियो पसंद आता है तो वह उसे फैन्स के साथ जरूर साझा करते हैं। ऐसा ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर बड़ा ही मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, गर्मी चरम पर है और ये जनाब खुद को ठंडा रखने के लिए खुद का पंखा लेकर चल रहे हैं। यह वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि कुछ ही घंटे में इसे लगभग 5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है।
कोई इसे अलादिन का जिनी, तो कोई आत्मनिर्भर भारत का लाजवाब कॉन्सेप्ट बता रहा है। एक यूजर का कहना है, लगता है ये बंदा डोरेमॉन कुछ ज्यादा ही देखता है। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है, अरे गजब! ये टेकऑफ न कर जाए, मैं ऊपरवाले से प्रार्थना कर रहा हूं। इससे पहले किसी अनजान शख्स के साथ बाइक पर बैठे अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर वायरल हुई थी। हालांकि, हेलमेट नहीं पहनने को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई। अब महानायक ने अपने ब्लॉग में इसे लेकर नया खुलासा किया है।