ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

मध्यप्रदेश में पशु एम्बुलेंस की सेवा शुरू, 1962 में कॉल करते ही घर पर पहुंचेंगे चिकित्सक ।

भोपाल. मध्यप्रदेश में अब बीमार और घायल गौवंश को इलाज मुहैया कराने एक फोन पर एंबुलेंस मुहैया होगी. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा, 1962 नंबर पर फोन करेंगे तो पशु चिकित्सा एंबुलेंस वहां पहुंच जाएगी, जहां बीमार गौमाता है.चलता फिरता अस्पताल उन तक पहुंच जाएगा. हर एक ब्लॉक के लिए अलग एंबुलेंस रहेगी. गौशाला से फोन आए या किसी किसान या गोपालक के घर तत्काल एंबुलेंस पहुंच जाएगी और इलाज करने का काम करेगी.चौहान ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए 406 एंबुलेंस आवंटित की गई हैं. हर एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, पैरावेटरिनरी स्टाफ और सहायक संचालक होंगे. कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 1962 आप नोट कर लें. पिछले चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में हमने यह वादा किया था और इसे आज पूरा कर दिया है.आदिवासियों को गाय खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडीमुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश में गौ-वंश के वध पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है. अगर कोई यह पाप करेगा तो उसे 7 साल की सजा दी जाएगी. गौ-वंश के अवैध परिवहन के मामले में भी दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी. प्राकृतिक खेती करने वाले गौ-पालकों को 900 रुपए प्रति माह गाय पालन के लिए दिए जाएंगे. ऐसे 22,000 किसानों को हम इसी महीने 900 रुपए की किस्त जारी कर रहे हैं. हमारे आदिवासी भाई बहन आदिवासी क्षेत्रों में गाय खरीदेंगे और गौ-पालन करेंगे तो दो गायों के लिए उन्हें 90त्न सब्सिडी दी जाएगी.राज्यस्तरीय कॉल सेंटर से जुड़ी रहेंगी एंबुलेंसपशु चिकित्सा एंबुलेंस केंद्र और राज्य शासन की संयुक्त योजना है. इस पर करीब 77 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च होंगे. इसमें केंद्र और राज्य सरकार क्रमश: 60 और 40 प्रतिशत खर्च करेंगी. एंबुलेंस में पशु उपचार, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण की सुविधा रहेगी. कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करके पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे. एंबुलेस राज्यस्तरीय कॉल सेंटर से जुड़ी रहेंगी. एंबुलेंस की मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए की जाएगी.गौ संवर्द्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने 5 मांगें रखीं- अविभाजित मप्र में दस गौ-सदन हुआ करते थे. विभाजन के बाद दो गौ-सदन छत्तीसगढ़ चले गए. बचे 8 गौ-सदनों की मध्यप्रदेश के जंगलों में 6700 एकड़ जमीन है. गौ-सदन भंग कर दिए गए, अब इस भूमि पर नए कलेवर में गौ-वंश विहार विकसित करें.- मनरेगा की सहायता से तैयार गौ-शालाओं की 5-5 एकड़ जमीन अतिक्रमण की चपेट में हैं. इन्हें अतिक्रमण मुक्त कराएं.- गौ-शालाओं में बिजली का बिल एक हजार रुपए तक कम किया जाए.- गौ-शालाओं में तैयार वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद खरीदना वानिकी, उद्यानिकी, नगरीय प्रशासन जैसे सरकारी विभागों के लिए अनिवार्य किया जाए.- गौ-शालाओं में तैयार प्राकृतिक पेंट, गौनाइल का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी भवनों की पुताई-सफाई में अनिवार्य किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button