मुख्य समाचार
मुरैना साइकल का हेंडल पेट में घुसने से मासूम की मौत।
मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र में एक बच्चे की साइकिल चलाते वक्त हुई मौत बताया जा रहा है कि बच्चा साइकिल चला रहा था इसी दौरान ब्रेकर आ जाने के कारण वह अचानक साइकिल से गिर पड़ा जिसके बाद उसके पेट में साइकिल का हैंडल जा घुसा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन आनन-फानन में मुरैना जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर मौजूद इमरजेंसी स्टाफ के डॉक्टरों ने बच्चे को आधिकारिक रूप में मृत घोषित कर दिया एवं सबको पीएम हाउस भेजने के लिए तैयारी की परंतु परिजनों ने खुद की स्वीकृति से यह जानकारी दी के परिजन सभी बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते बच्चे का नाम सुमित पिता का नाम कल्लू बताया जा रहा है
