मुख्य समाचार
भोपाल। एमपी में अवैध अतिक्रमण और निर्माणों के खिलाफ चलेगा अभियान ।
मध्यप्रदेश में नगरी प्रशासन अवैध निर्माणों और अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करने वाला है। इसके तहत नए और पुराने भवनों की बिल्डिंग परमिशन की जांच की जाएगी। इसके लिए राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत शहरी क्षेत्र के समस्त निर्माण कार्यों का चिन्हांकन उनकी जांच की जाएगी और अवैध निर्माण पाया जाता है तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सीएम शिवराज द्वारा अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा के बाद राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में खेती की जमीन पर धड़ल्ले से प्लॉटिंग की जा रही है। अवैध निर्माण शहरों के विकास में बाधक बन रहे हैं और अवैध निर्माण के चलते बारिश में जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। लगातार आ रही अवैध कंट्रक्शन की शिकायतों को देखते हुए नगरी प्रशासन विभाग सख्त हो गया और उसने 1 अप्रैल से विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके तहत 5000 वर्ग फीट से अधिक एरिया में बने भवनों की बिल्डिंग परमिशन की जांच की जाएगी। यदि बिल्डिंग परमिशन के अलावा अवैध निर्माण किया है तो उस पर कार्रवाई होगी।
