मुख्य समाचार
इंदौर – लोकायुक्त के शिकंजे में भ्रष्ट अफसर… खनिज अधिकारी पर लोकायुक्त का छापा आय से अधिक संपत्ति।
देवास में पदस्थ माइनिंग ऑफिसर के यहां लोकायुक्त का छापा... तुलसी नगर में स्थित आलीशान मकान पर लोकायुक्त की दबिश... सुबह चार बजे बंगले पर पहुंची लोकायुक्त की टीम... एम.के खतेड़ीया के यहां चल रही लोकायुक्त की कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति का मामला भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद हुई कार्यवाही, लोकायुक्त एसपी एस एस सराफ भी कार्यवाही के दौरान अफसर के घर पहुंचे, 1991 में पीएससी के माध्यम से मोहन सिंह खतेडिया का हुआ था चयन, इंदौर धार और देवास में रही है पोस्टिंग, एक साथ चार जगह चल रही सर्च की कार्यवाही... इंदौर ,उज्जैन और पीथमपुर में चल रही कार्यवाही... पीथमपुर में एक रेडी मिक्स प्लांट भी मिला लोकायुक्त कार्यवाही जारी...
