मुख्य समाचार
मुरैना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने ली 4 लोगों की जान।
मुरैना। भयानक सड़क हादसा ट्रक ने कार सवार 4 लोगों को रौंदा, 2 लोगों की घटना स्थल पर मौत गंभीर घायल दो लोगों ने होस्पिटल ले जाते रास्ते में दम तोड़ा बता दें कि कार सवार एक छात्रावास अधीक्षका मौतीरानी जैन का बेटा ऋषभ है जिसकी मौत हुई है। जबकि उसकी बहन घायल है। जानकारी के अनुसार मुरैना की ओर से शादी समाहरोह से लौट रहे थे तभी जौरा की ओर से जा रहे ट्रक से मित्तल पेट्रोल पंप के पास हादसा टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौत हुई 2 गंभीर घायलों ने रास्ते में दम तोड़ा हादसे में अब मृतकों की संख्या हुई 4, मृतक सूची 1 बड़ा भाई ऋषभ 2 धीरज छोटा भाई 3 नेहा बहन 4 प्रांयाशु यादव दोस्त
