पुलिस के गुड वर्क में घुसकर संयुक्त टीम का तमगा लेने वाली एसएसबी के सघन जांच के बाद भी नेपाल पहुंचा तस्करी का सामान,नेपाल पुलिस ने पकड़ा

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ रुपईडीहा पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 2 दिनों में 5 किलो चरस व 435 ग्राम स्मैक स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है। जिसके बाद नेपाल जिला बांके के शहर नेपालगंज की जमुनहा पुलिस ने भी भारत से अवैध तस्करी करने वालो पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। जमुनहा पुलिस की कमान संभालते ही वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर पूर्ण विक की पहल पर पुलिस ने भारत से नेपालगंज में तस्करी कर लाये जा रहे 7 ड्रम मसाला, 3 रोल कपड़ा, 30 किलो मछली, 40 बॉयलर चिकन जब्त किया । पकड़े गए सामान की कीमत लगभग तीन लाख रूपये से अधिक की आंकी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि एसएसबी की रूपईडीहा वीओपी पर सघन चेकिंग अभियान के बाद भी तस्करी का माल भारत की सीमा से नेपाल के जमुनहा तक कैसे पहुंच गया । पुलिस के गुड वर्क में घुसकर संयुक्त टीम का तमगा लेने वाली एसएसबी क्या सिर्फ आम नागरिकों को ही परेशान करेगी। इस बात की चर्चा अब आम होने लगी है।