मुख्य समाचार
बैतूल में बोरवेल में 35 फीट नीचे फंसा बच्चा आखिरी बार कल शाम 5 बजे बोला था सुरंग के लिए 43 फीट गड्ढा किया, बच्चा अब 8 फूट दूर।
बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम का रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू टीम ने दोपहर तक चट्टानों काे तोड़कर बोरवेल के करीब ही 43 फीट गहराई तक खुदाई कर ली है। अभी तीन से चार फीट और खुदाई होनी है। 46 फीट तक खुदाई के बाद 7 से 8 फीट लंबी सुरंग बनाने का काम शुरू होगा। खुदाई के दौरान पानी का लगातार जमीन से रिसाव हो रहा है। ऐसे में दो पंप की मदद से पानी को बाहर निकालने का काम भी किया जा रहा है। पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे सीएम शिवराज ने कहा- प्रशासन को को सभी जरूरी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को अधिकारियों ने सीएम को बताया कि NDRF-SDERF की टीम लगातार काम में जुटी है। बच्चा किसी भी प्रकार से हरकत नहीं कर रहा रेस्क्यू के काम में जुटे अधिकारियों का कहना है कि पानी के रिसाव के कारण सुरंग बनाने के दौरान ज्यादा एहतियात रखना होगा। इसके लिए मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस काम में एक्पीरियंस लोगों की एक टीम तैयार की गई है। टीम हल्की ड्रिल मशीन की मदद से सुरंग बनाने का काम करेगी। रेस्क्यू टीम के अफसर ने कहा- बच्चा किसी भी प्रकार से हरकत नहीं कर रहा है। हमारी कोशिश बच्चे तक जल्द से जल्द पहुंचने की है। बच्चे के हाथ ऊपर हैं। इस वजह से उसे खाने-पीने का कुछ नहीं भेज सकते। बोरवेल में ऑक्सीजन दी जा रही है। बच्चे से आखिरी बार कल यानी मंगलवार शाम 5 बजे के करीब बात हुई थी। तब उसने कहा था- यहां बहुत अंधेरा है। मुझे डर लग रहा है। जल्दी बाहर निकालो।
