ग्वालियर
ग्वालियर थाना मुरार पुलिस ने पार्टी के दौरान हुई पूर्व पार्षद की हत्या के एक आरोपी को आगरा से किया गिरफ्तार ,आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी ग्वालियर ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
ग्वालियर। दिनांक 01.12.2022। विगत दिनों थाना मुरार क्षेत्र में शादी की सालगिरह पार्टी में पूर्व पार्षद शैलू उर्फ शैलेन्द्र कुशवाह की पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के दौरान कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना मुरार में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त हत्या के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे *द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को उक्त प्रकरण के समस्त आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम बनाने के लिए निर्देशित किया गया। दिनांक 01.12.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्या का एक आरोपी आगरा(उ.प्र.) में छिपा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) को थाना मुरार पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव के द्वारा थाना मुरार पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना पर से कार्यवाही हेतु आगरा भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार उक्त आरोपी को आगरा में तलाश किया, काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्या के फरार आरोपी को आगरा में रेल्वे स्टेशन के वाहर से पकड़ लिया गया। पकड़े गये फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त हत्या के प्रकरण में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आरोपी घटना दिनांक से अभी फरार चल रहा है, जिसके संबंध में पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि दिनांक 23.11.2022 को वंशी पुरा चौराहे पर पूर्व पार्षद शैलू उर्फ शैलेन्द्र कुशवाह की शादी की सालगिरह पार्टी में हुए आपसी विवाद के दौरान कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें पांच आरोपियों को नामजद किया जाकर थाना मुरार में अप0क्र0 1010/22 धारा 302,147,148 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दो आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। *सराहनीय भूमिका-* उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव, उप निरीक्षक के.के.पाराशर, आरक्षक योगेन्द्र गुर्जर, योगेन्द्र सिकरवार, नीरज यादव, पंकज तोमर, दिनेश राजावत, राजू मोगिया, नवनीत, राजन की सराहनीय भूमिका रही ।
