ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मनोरंजन

केविन कॉनरॉय का 66 साल की उम्र में निधन

एनिमेटेड सीरीज में बैटमैन के किरदार की आवाज बनने वाले एक्टर और वॉइस आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय का 66 साल की उम्र में निधन हो गया । एक्टर के निधन की जानकारी केविन के साथ बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज में काम करने वाले को-स्टार डायने पर्सिंग ने दी । इस खबर को वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन द्वारा भी कंफर्म किया गया । रिपोर्ट्स की मानें तो केविन कॉनरॉय एक लम्बे समय से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे हैं । एक्टर के निधन के बाद वार्नर ब्रदर्स द्वारा एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया, जिसमें केविन के निधन पर उन्होंने अपना दुःख व्यक्त किया।

वार्नर ब्रदर्स द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में मार्क हैमिल, जिन्होंने कई प्रोजेक्ट में बैटमैन के किरदार के अपोजिट जोकर के कैरेक्टर के लिए अपनी आवाज दी थी, उन्होंने एक्टर के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा, ‘ केविन एक परफेक्शनिस्ट थे। वह इस धरती पर मेरे पसंदीदा इन्सान थे, और मैं उनसे भाई की तरह बात करता था। वह अपने आसपास के लोगों की बहुत ही केयर करते थे। वह जो भी करते थे उसमें उनकी सच्चाई नजर आती थी। जब भी मैं उन्हें देखता था या फिर उनसे बात करता था, तो मेरे अन्दर एक अलग ही जोश भर जाता था’। मार्क हैमिल के अलावा बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज के राइटर पॉल दिनी ने भी बैटमैन की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

केविन कॉनरॉय ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में लाइव एक्शन एक्टर के तौर पर की थी। थिएटर वर्ल्ड की तरह रुख करने से पहले उनका शो ओपेरा अनदर वर्ल्ड में हुआ था। साल 1992 में उन्होंने पहली बार अपनी वॉइस दी थी, जिसके बाद उन्होंने फेमस सीरीज बैटमैन के लिए अपनी आवाज दी। बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज ने उन्हें ब्रूस वायने उर्फ बैटमैन के रूप में खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। बैटमैन से जुड़े कलाकारों के अलावा अन्य स्टार्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button