मुख्य समाचार
मुरैना में अपराधियों का बोलबाला बानमोर में बदमाशों ने दुकान पर की फायरिंग नौकर के सीने में लगी गोली गंभीर अवस्था में ग्वालियर रैफर पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बानमोर में किराने की दुकान पर फायर, नौकर के सीने में लगी गोली, सीसीटीवी फुटेज आया सामने मुरैना के बानमौर कस्बा के सिंधिया मार्केट में गुरुवार की रात 10 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक ने उमेश किराना जनरल स्टोर पर कट्टे से फायर किया। गोली दुकानदार के नौकर मुकेश के सीने में लगी है। गंभीर घायल अवस्था में उसे ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में भर्ती कराया है। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने दुकान पर आने के बाद उमेश शिवहरे के बारे में पूछा। उमेश ने कहा कि मैं ही हूं तो आरोपी युवक ने कमर में से कट्टा निकाला और फायर कर दिया। लेकिन गोली चलने से पहले उमेश मौके से भाग गया तो गोली उसके नौकर मुकेश को लगी है
