मुख्य समाचार
भिंड के मेहगांव में गुड्डू ख़ान नामक 50 बर्षीय अधेड़ ने 5 वर्षीय बच्ची के साथ किया रेप आरोपी गिरफ्तार
भिंड के मेहगांव में 5 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। 50 साल के एक बुजुर्ग ने शादी समारोह के दौरान बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, ग्वालियर की रहने वाली एक महिला 28 फरवरी को अपने पति और बच्ची के साथ अपने मायके आई थी। 3 मार्च की रात मेहगांव में भाई की शादी थी, जहां परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। शादी वाली रात करीब 11:30 बजे महिला की 5 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पूरी रात उसे ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह 6:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति बच्ची को घर के बाहर छोड़ गया है। जब माता-पिता ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि एक व्यक्ति उसे गार्डन से उठा ले गया था और उसके साथ रेप किया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि बच्ची की हालत देखकर परिजन सन्न रह गए। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ हुए रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद परिवार ने 8 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मासूम बालिका की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी गुड्डू खान (50) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला
