मुख्य समाचार
रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए संयुक्त मोर्चा का गठन, कल 28 मई को सर्व समाज की बैठक।
मुरैना, संयुक्त मोर्चा की रविवार को शांती उत्सव वाटिका पुरानी हाउसिंग बोर्ड में बैठक आयोजित की गई जिसमें 19 मई को रेत माफिया के द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर शिक्षक घनश्याम सिंह सिकरवार की हत्या एवं उसके पिता रिटायर्ड फौजी रामजीलाल सिंह सिकरवार को घायल कर दिया था। उक्त अनैतिक एवं शर्मनाक घटना से शहर में दहशत का वातावरण है। इससे पूर्व रेत मॉफिया द्वारा दर्जनों व्यक्तियों को कुचल दिया गया है। जिसको रोकने में शासन एवं प्रशासन असमर्थ रहा है। इस घटना को लेकर 28 मई को सुबह दस बजे न्यू कोर्ट के सामने, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शान्ती वाटिका मुरैना में सर्वसमाज की बैठक बुलाई गई है। जिसमें मुरैना जिले के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि मुरैना में शान्ति लाने एवं फरयादी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।
