देश
घर में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल, पड़ोसियों ने आखिरी बार 2019 में देखा था

नई दिल्ली। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक घर के अंदर एक ही परिवार के पांच लोगों के कंकाल मिले हैं। पड़ोसियों ने इस सभी लोगों को आखिरी बार 2019 में देखा था। पुलिस की पूछताछ में रिश्तेदारों ने बताया कि पांचों लोग किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची। उसे घर के अंदर एक कमरे में परिवार के चार लोगों के कंकाल मिले। दो कंकाल बिस्तर पर और दो फर्श पर पड़े हुए थे। पांचवां कंकाल पुलिस को एक दूसरे कमरे में मिला था। पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम और सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स को बुलाया। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।