ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
देश

आखिरकार कनाडा ने लिया बड़ा फैसला, Air India को उड़ाने की धमकी देने वाले पन्नू पर कसेगा शिकंजा

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद कनाडाई अधिकारियों ने एयर इंडिया के खिलाफ संभावित खतरों की जांच शुरू कर दी है। पन्नू ने वीडियो जारी कर लोगों को 19 नवंबर से शुरू होने वाली एयरलाइन पर यात्रा न करने की चेतावनी दी थी। एसजेएफ के गुरपतवंत सिंह पन्नून सिख समुदाय से एयर इंडिया का बहिष्कार करने का आह्वान किया था। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में कहा, “हम भारत को निशाना बनाने जा रहे हैं, एयर इंडिया से लेकर ‘मेड इन इंडिया’ तक, हम सब कुछ बंद करने जा रहे हैं।”

हर खतरे को गंभीरता से लेंगे- रोड्रिग्ज
गुरुवार को, कनाडाई परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि देश “हर खतरे को गंभीरता से लेता है, खासकर जब यह एयरलाइंस से संबंधित हो।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार विमानन के लिए किसी भी खतरे को बेहद गंभीरता से लेती है। हम ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हालिया खतरों की बारीकी से और अपने सुरक्षा साझेदारों के साथ जांच कर रहे हैं। रोड्रिग्ज ने एक्स पर लिखा, ‘हम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

भारत सरकार ने की निंदा 
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने कनाडा के समक्ष “आतंकवादी खतरों” का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, “हम इस तरह की आतंकवादी धमकियों की कड़ी निंदा करते हैं। साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, हम कट्टरपंथी और आतंकवादी तत्वों की गतिविधियों पर विदेशी सरकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं जो हमारे नेतृत्व और हमारे राजनयिकों को हिंसा और डराने-धमकाने के लिए उकसा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, “हम इन सरकारों पर ऐसे चरमपंथी तत्वों को जगह न देने के लिए दबाव डालना जारी रखेंगे।”

पन्नू दुनिया भर में खुलेआम धूम रहा, चिंता का विषय 
शीर्ष भारतीय खुफिया सूत्रों के मुताबिक, गुरपतवंत पन्नू की चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। खुफिया सूत्रों ने मुताबिक, ‘एयर इंडिया उड़ान जहां भी उड़ाने भर रही है, हमने प्रमुख शहरों में सभी समकक्षों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए सतर्क कर दिया है। यह बड़ा चिंता का विषय है कि पन्नू दुनिया भर में खुलेआम धूम रहा है और कोई भी देश उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button