ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
देश

Same Sex Marriage: ‘सबको पार्टनर चुनने का हक मिलना चाहिए’, अदालत कानून नहीं बना सकती: CJI चंद्रचूड़

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ एकत्रित हुई। SC ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली 21 याचिकाओं पर फैसला सुनाना शुरू कर दिया है।

समलैंगिकता किसी की जाति या वर्ग की परवाह किए बिना हो सकती है
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि इस मामले में चार अलग-अलग फैसले हैं।  यह अदालत कानून नहीं बना सकती। सीजेआई चंद्रचूड़ का कहना है कि वह केवल इसकी व्याख्या कर सकते हैं और इसे लागू कर सकते हैं। सीजेआई चंद्रचूड़ का कहना है कि समलैंगिकता या समलैंगिकता शहरी अवधारणा नहीं है या समाज के उच्च वर्ग तक सीमित नहीं है। सीजेआई ने कहा कि केवल शहरी इलाकों में मौजूद समलैंगिकता की कल्पना करना उन्हें मिटाने जैसा होगा, समलैंगिकता किसी की जाति या वर्ग की परवाह किए बिना हो सकती है।  सीजेआई चंद्रचूड़ का कहना है कि यह कहना गलत होगा कि विवाह एक स्थिर और अपरिवर्तनीय संस्था है।
स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव की जरूरत है या नहीं, फैसला संसद करे
समलैंगिक विवाह पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि विशेष विवाह अधिनियम की व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है या नहीं, इसका फैसला संसद को करना है। जीवन साथी चुनने की क्षमता अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार की जड़ में जाती है। संघ में प्रवेश के अधिकार में भागीदार चुनने का अधिकार, उसकी मान्यता शामिल है, ऐसी एसोसिएशन को पहचानने में विफलता भेदभावपूर्ण है।समलैंगिकों सहित सभी व्यक्तियों को अपने जीवन की नैतिक गुणवत्ता का आकलन करने का अधिकार है।
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ अपना फैसला सुनाएगी। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट, न्यायमूर्ति हेमा कोहली और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की संविधान पीठ ने 10 दिनों तक संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 11 मई 2023 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि समलैंगिक विवाह को मान्यता न देना समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गरिमा के अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका में यह भी कहा गया कि शीर्ष अदालत को इस समुदाय की सामाजिक सुरक्षा और अन्य कल्याणकारी लाभों तक पहुंच के लिए उचित निर्देश भी पारित करने चाहिए।

Related Articles

Back to top button