मुख्य समाचार
ओबीसी, एससी, एसटी को उनका हक मिलना चाहिए, इसलिए हम जाति जनगणना करवा के दिखाएंगे- राहुल गांधी
ब्यौहारी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा हमारी नियत साफ है। दिल, दिमाग, मुंह, कर्मों से आदिवासी, हम आपसे झूठ बोलने नहीं आए हैं। जाति जनगणना कराएंगे। छग, कर्नाटक, राजस्थान की सरकार ने काम शुरू कर दिया है। एमपी में सरकार आते ही हम पहला काम जाति जनगणना का करेंगे। हम आदिवासी वर्ग को हिन्दुस्तान की हिस्सेदारी देना चाहते हैं। जिसका पहला कदम जाति जनगणना है।
