मुख्य समाचार
मुरैना महापौर की अनदेखी से शहर में नहीं हुआ कोई काम एक घंटे की बारिश से शहर हुआ जलमग्न ।
मुरैना नगर निगम का 1 साल बेमिसाल शहर मे नहीं हुआ कोई विकास 1 घंटे के बारिश से शहर हुआ जलमग्न एसपी बंगले से पशु चिकित्सालय एम एस रोड़ तक भरा हुआ है पानी विकास के नाम पर करोड़ों डकारें शहर की हालत खस्ता महापौर के शहर में कार्य ना करने से साथ कांग्रेस की छवि भी भी धूमिल हुई है जिस समय निगम के चुनाव चल रहे थे उस समय समस्त कांग्रेसी महापौर के समर्थन में दर्जनों सभाऐं कर रहे थे यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शारदा सोलंकी को वोट दिलाने के लिए ऐढ़ी चोटी का जोर अपनी सभा में लगा रहे थे और उनकी मेहनत रंग भी लाई लेकिन चुनाव जीतने के बाद समस्त कांग्रेसियों की मेहनत को शारदा सोलंकी ने मिट््टी में मिला दिया और इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा जहां जनता अपना आक्रोश दिखाऐगी क्यांेकि जनता ने शहर के विकास के लिए अपना अमूल्य मत उन्हें दिया था लेकिन महापौर ने अपनी निजी जिंदगी का विकास करना अपनी प्राथमिकता समझी और अब विकास यात्रा एक साल बेमिसाल कहकर निकाल रही हैं जिसका न तो सिर पैर है और ना ही विकास का उल्लेख है।
