सावन सोमवार व्रत में इन नियमों का करें पालन वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

सावन का महीना बहुत पवित्र और भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस बार सावन 59 दिन का है और इस दौरान 8 सोमवार पड़ेंगे। कल यानी 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार पड़ रहा है। सावन सोमवार के दिन भक्त भगवान शिव की विशेष रूप से आराधना करते हैं। इस दिन माता पार्वती की पूजा करने से भी लाभ मिलता है। सावन सोमवार के दिन अधिकतर लोग व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। यदि सावन सोमवार की व्रत-पूजा में कोई गलती हो जाए तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है।
फलों का सेवन
सावन सोमवार के व्रत में फल का सेवन करना उत्तम माना जाता है। कुछ लोग रात में पूजा के बाद व्रत खोलकर भोजन कर लेते हैं। यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो भोजन में आलू, लौकी या कद्दू की सब्जी ही खाएं।
सात्विक भोजन
सावन सोमवार का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस व्रत में सात्विक चीजों का ही सेवन करें। साथ ही सात्विक आचरण करें। वरना व्रत का पूरा फल प्राप्त नहीं होता है। यदि आप भी सावन सोमवार का व्रत कर रहे हैं। इन नियमों का पालन जरूर करें।
इन फलों का करें सेवन
यदि आप फलों पर व्रत कर रहे हैं तो फलों में केला, अनार, सेब और आम का सेवन ही करें। ये फल व्रत के लिए उत्तम माने जाते हैं। इन्हें खाने से शरीर को पोषण भी मिलता है और एनर्जी भी बनी रहती है।
सेंधा नमक ही खाएं
सावन सोमवार व्रत में आलू और साबूदाना का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए साबूदाना की खिचड़ी, वड़ा या खीर खाई जा सकती है। वहीं, यदि आप नमक का सेवन कर रहे हैं तो सेंधा नमक ही खाएं। आयोडीन वाला नमक खाने से व्रत टूट जाता है।
मिठाइयों का सेवन
यदि व्रत करना सिर्फ फलों पर संभव नहीं हो पा रहा है तो मिठाइयां भी खा सकते हैं। बिना नमक का सेवन किए व्रत रखा जा सकता है। जिन मिठाइयों का आप सेवन करें, ध्यान रखें कि वे साफ-सफाई से बनाई गई हों।
हरी सब्जियां न खाएं
यदि सावन सोमवार का व्रत शाम को खोल रहे हैं, तो गलती से भी शाम को हरी सब्जियां, फूल गोभी, बैंगन और परवल का सेवन न करें। ना ही लहसुन-प्याज खाएं। इससे व्रत टूट जाता है। सावन सोमवार का व्रत खोलते समय बेसन का सेवन भी न करें।
Maa Lakshmi Upay: अमीर लोगों के घरों में जरूर रखी होती हैं ये चीजें, मां लक्ष्मी रहती हैं प्रसन्न
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’