टीकमगढ़ में आई फ्लू से पीड़ित 300 मरीज हर रोज पहुंच रहे अस्पताल

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में अब आई फ्लू के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बारिश के बाद उमस से लोग मौसमी बीमारी की चपेट में तो आ ही रहे हैं। साथ ही अब आई फ्लू का संक्रमण भी फैलता जा रहा है। रोजाना जिला अस्पताल की ओपीडी में आई फ्लू से पीड़ित करीब 300 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें इसको लेकर सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रभावित इलाकों में आई ड्राप सहित जरूरी दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखने व सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
1400 मरीज रोजाना पहुंच रहे ओपीडी
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में इन दिनों 1400 मरीज रोजाना ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जहां पर दोनों काउंटरों से पर्चा बनने के बाद डाक्टरों को दिखाया जा रहा है। इन 1400 मरीजों में से रोजाना करीब 300 मरीज आई फ्लू से पीड़ित पहुंच रहे हैं। सिविल सर्जन डा. अमित शुक्ला के अनुसार सामान्य दिनों में करीब 1000 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों मौसमी बीमारियों के साथ ही आई फ्लू से पीड़ित सामने आ रहे हैं, जिससे सुबह से ही अस्पताल में भीड़ लग जाती है। ओपीडी अधिक होने के चलते डाक्टरों की ड्यूटी भी सुुबह से लगाई जा रही है। सिविल सर्जन के अनुसार ओपीडी अधिक होने के साथ मानव संसाधनों की कमी है, जिससे कुछ समस्याएं भी आतीं हैं।
इस मौसम में आते हैं यह मरीज
बरसात के मौसम में आई फ्लू के मामले सामने आते हैं। लेकिन इस बार मानसून की दस्तक के साथ उमस भी बढ़ रही है। इससे यह संक्रमण अधिक फैल रहा है। इसमें स्कूली बच्चे भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डाक्टरों ने बताया कि यह फैलने वाली बीमारी है, इसलिए अभी इसके नियंत्रण पर ध्यान देना जरूरी है। आई फ्लू आंखों में महसूस होने और पानी आने पर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वायरस, बैक्टीरिया फंगस का संक्रमण बढ़ा है, जिसके लिए सावधानी की जरूरत है।
आई फ्लू से बचने के उपाय
– बारिश में भीगने से बचें।
– आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें।
– आंखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें।
– आई फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
आई फ्लू को लेकर आंकड़ा अब तक अलग नहीं किया गया है। लेकिन बीते एक सपताह से जिले में इन दिनों आई फ्लू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर उम्र दराज लोग आई फ्लू से पीड़ित हैं। 1400 में से करीब 300 मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं। – डा. अमित शुक्ला, सिविल सर्जन