श्रीलंका ने दिया ऑफर तो बौखलाया पाकिस्तान वनडे सीरीज खेलने से किया इनकार जानिए पूरा मामला

श्रीलंका के ऑफर पर बौखलाया पाकिस्तान
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप के मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद किसी तीसरे देश में (यूएई या बांग्लादेश) में मैच कराने का प्रस्ताव आया, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी।
यह सब बयानबाजी चल ही रही थी कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने दांव खेल दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका ने प्रस्ताव रखा है कि एशिया कप के मुकाबले उसके वहां आयोजित किए जाएं। यह बात पीसीबी को नागवार गुजरी है।
ताजा खबर यह है कि श्रीलंका ने ऑफर से पीसीबी इतना गुस्सा है कि उसने श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने से भी इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पीसीबी चाहता है कि एशिया कप के कुछ मैच उसके वहां आयोजित हो।
पाकिस्तान हर हाल में अपने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन चाहते है, ताकि बोर्ड की आर्थिक स्थिति में सुधार हो, लेकिन भारत के आगे उसकी एक नहीं चल रही है। भारत का कहना है कि सीमा पार आतंकवाद और खेल, एक साथ नहीं चल सकते हैं।