मुख्य समाचार
थाना नूराबाद पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 90 किलो ग्राम मिलावटी खोआ को पकड़कर करायी सैम्पलिंग ।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मिलावटी दूध, पनीर खोआ व अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट खोरी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 27.05.23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि मुरैना की ओर से आने वाली बस क्रमांक एमपी 06 पी 0708 में मिलावटी खोआ (मावा) पैकिटो मे भरकर विक्रय हेतु ग्वालियर लेकर जा रहा है तब मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर नूराबाद तिराहा पर वाहन चैकिंग लगायी वाहन चैकिंग के दौरान बस क्रमांक एमपी 06 पी 0708 को रोककर चैक किया तो नवल किशोर पुत्र स्व () श्री दाताराम गुप्ता उम्र 53 साल निवासी मुडियाखेडा अम्बाह बायपास मुरैना के अधिपत्य से तीन पैकिटो (बोरी ) मे कुल 90 किलो ग्राम खोआ कीमती 18000/- रुपये का मिला जिसकी खाद्य अधिकारी मुरैना से सैमलिंग करायी। सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक भूमिका दुवे प्र.आर.66 उदयवीर सिंह आर. 907 रणधीर, आर. 772 अशोक आर. 1089 राहुल आर चालक 754 भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।
