मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने पुलिस विभाग को किया शर्मसार CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर व्यक्ति को जमकर पीटा ।
कटनी: देशभक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली मध्य प्रदेश पुलिस का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। इस बार कटनी पुलिस ने एक शख्स पर कहर बरपाया है। दरअसल एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में पुलिस की शिकायत की तो उसे पुलिसकर्मी घर से लेकर थाने तक मारते गए. पुलिसकर्मी उसकी शिकायत से इतने नाराज़ हो गए कि उसे थाने में भी डंडों और जूतों से मारा. इस घटना के सामने आते ही पुलिस प्रशासन सहित भोपाल में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही कटनी एसपी ने मामले को लेकर तत्काल एक्शन लिया. उन्होंने जांच कराई तो दो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
