ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

पगड़ी में लगाई जाने वाली पाग के आकार का होगा बुरहानपुर का गुरु गोविंद सिंह संग्रहालय

 बुरहानपुर । एतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासतों से देश और दुनिया के लोगों को परिचित कराने का बेहतर माध्यम संग्रहालय होते हैं। इनमें रखी जाने वाली प्राचीन वस्तुएं उस दौर की समृद्धता और संस्कृति से हमें परिचित कराती हैं। इसी उद्देश्य से जिले में बहादरपुर गांव के पास चार साल पहले गुरु गोविंद सिंह संग्रहालय के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी।

17 करोड़ की लागत से 5 एकड़ भूमि में होगा तैयार

इस भवन की ड्राइंग डिजाइन सिक्ख समुदाय द्वारा पगड़ी में लगाई जाने वाली पाग के आकार की रखी गई है। दुखद पहलू है कि 17 करोड़ की लागत से करीब पांच एकड़ भूमि पर बनने वाला यह संग्रहालय अब तक बन कर तैयार नहीं हो पाया है।

जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य

निर्माण कार्य पुरातत्व और पर्यटन विभाग की देखरेख में बेहद धीमी गति से चल रहा है। गुरुवार को विश्व संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा है। नगर के इतिहासकारों का कहना है कि इसका निर्माण जल्द पूरा कराया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रस्तावित भूमि में अतिक्रमण और विवाद की स्थिति बनने के कारण करीब दो साल मामला अटका रहा है। अब जाकर निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो सकी हैं।

वस्तुएं ही नहीं सभ्यता भी शामिल हो

नगर के इतिहासकार व जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद (डीएटीसी) के सदस्य होशंग हवलदार का मानना है कि संग्रहालय में सिर्फ वस्तुएं ही नहीं रखी जानी चाहिए। इसमें नगर की संस्कृति और सभ्यता को भी शामिल किया जाना चाहिए। यह नगर हजारों साल पुराना है।

कच्चे मकानों से हमने किस तरह पक्के मकान बनाए और कितनी मंजिल से प्रारंभ किए, जल संग्रह किस तरह किया, पूर्व के हथियार बरछी, तीर, भाले, कौड़ी, पाई, रुपया सहित अन्य वस्तुओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। संग्रहालय का निर्माण पूर्ण होने के बाद डीएटीसी के माध्यम से बात रखी जाएगी।

फरवरी माह से भूमि हमें उपलब्ध कराई गई है। दो माह में भवन का निर्माण प्लिंथ लेवल तक पहुंच गया है। उम्मीद है इस साल के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसकी ड्राइंग डिजाइन बेहद आकर्षक है। – नीलेश सेंगले, इंजीनियर पर्यटन विभाग।

Related Articles

Back to top button