मुख्य समाचार
सफलता में एकाग्रता से मिली सहायता।
ग्वालियर। सी .बी .एस. ई .दसवीं बोर्ड परीक्षा के भोपाल रीजन के परीक्षा परिणाम में ग्वालियर के लिटिल एंजल्स स्कूल की मेधावी छात्रा *कु.आरना अग्रवाल* ने 97.2 (482/500) अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम रोशन किया है।कु.आरना अग्रवाल श्री सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल की पौत्री,नगर के प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ डॉ.गौरव अग्रवाल एवं जी आर मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मेघा मित्तल की सुपुत्री हैं। आरना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा एकाग्रता को बनाये रखने के लिए उन्होंने *मोबाईल-इंटरनेट पर केवल सब्जेक्ट पर ही फोकस* रखा। *नियमित योग -मेडिटेशन* से भी उन्हें एकाग्रता बनाये रखने में बहुत सहायता मिली जो कि उनकी इस उपलब्धि का एक बड़ा कारण है।
