हर हिंदू परिवार देखें फिल्म द केरल स्टोरी विहिप ने किया आह्वान

विश्व हिदू परिषद (विहिप) ने आह्वान किया है कि हर हिदू परिवार को फिल्म केरल स्टोरी देखना चाहिए। उसके मुताबिक यह फिल्म जिहादी तत्वों की ओर से फैलाए जा रहे लव जिहाद और मतांतरण की साजिशों को बेनकाब करने वाली है।
विहिप ने गुरुवार को रानीबाग स्थित एक माल के मल्टीप्लेक्स में 175 युवतियों को फिल्म दिखाने की निश्शुल्क व्यवस्था भी की। संगठन के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि सत्य व वीभत्स घटनाओं पर आधारित यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है।
यह उजागर करती है कि किस प्रकार आइएस जैसे आतंकी संगठन से जुड़े जिहादी लोग साजिश के तहत देश की भोली-भाली मासूम बहन-बेटियों को पहले लव जिहाद के जाल में फंसाते हैं।
बहला-फुसलाकर उनका मतांतरण कराते हैं। इसके बाद उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती करवाते हैं। ये खतरनाक काम केरल समेत देश के कई राज्यों में चल रहा है। विहिप के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में फिल्म को टैक्स मुक्त करने की मांग की।